20 June 2021 09:08 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में हुए हादसे में मरने वाले तीनों मजदूरों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों की पहचान भीनासर रेगरों का मोहल्ला निवासी निवासी शेखरचंद पुत्र मालाराम रेगर, नेमीचंद पुत्र लादूराम व देवकरण पुत्र लादूराम के रूप में हुई है। नेमीचंद व देवकरण सगे भाई हैं, वहीं शेखरंचद भी इसी परिवार का सदस्य बताया जा रहा है। उधर पांच घायलों का इलाज पीबीएम में जारी है। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल ने बताया कि हादसे के वक्त कुल नौ व्यक्ति बिल्डिंग में थे। जिनमें से एक सुरक्षित बाहर निकल गया। वहीं आठ को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से तीन की मौत हो गई।
मृतकों के आश्रितों को अलग अलग योजनाओं के तहत मुआवजा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कलेक्टर नमित मेहता ने घटनास्थल से ही मुआवजे के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की घोषणा कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मुख्यमंत्री राहत कोष से तीनों के आश्रितों को एक एक लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। आज ही घोषणा पर अमल भी कर दिया जाएगा।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
12 August 2020 06:36 PM
