05 December 2024 07:57 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के एक व्यक्ति को ट्रैफिक पुलिस नाम का दोष लगा हुआ है। सुनने में हास्यास्पद है, लेकिन जो बार बार बेवजह घटित हो रहा है, उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी श्याम कुमार रंगा को राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस का दोष लग गया है।
मामला दरअसल, बेमतलब के चालानों से जुड़ा हुआ है। रंगा के साथ तीन माह में दो बार ऐसा हो चुका है जब ट्रैफिक पुलिस उनके घर पे खड़े वाहनों का ऑनलाइन चालान काट देती है। और तो और शिकायत करने पर भी समाधान नहीं करती।
पहली घटना, बीकानेर ट्रैफिक पुलिस से जुड़ी है। एडवोकेट भुवनेश व्यास के अनुसार कुछ समय पूर्व बीकानेर ट्रैफिक पुलिस ने रंगा की घर खड़ी बाइक का चालान काट दिया। चालान घर पहुंचा तो शिकायत भी दी गई, मगर आज तक चालान शो हो रहा है।
वहीं दूसरी घटना भिवाड़ी पुलिस से जुड़ी है। 1 दिसंबर को उनकी टाटा नेक्सस के लिए एक हजार रूपए का चालान भेज दिया। चालान में जिस गाड़ी का उल्लेख है, वह उनकी है ही नहीं। शिकायतकर्ता के अनुसार चालान में गाड़ी नंबर आरजे 07 सीडी 3901 है, जबकि उनकी टाटा नेक्सस गाड़ी का नंबर आरजे 07 सीडी 9301 है। चालान सीट बेल्ट ना लगाने के लिए काटा गया है। मज़ेदार बात यह भी है कि चालान में जो समय दिखाया है, उस समय रंगा की कार बीकानेर में उनके घर पर ही थी।
बीकानेर व भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस को बेवजह आमजन को परेशान नहीं करना चाहिए। राजस्थान पुलिस को भी ट्रैफिक पुलिस को इस विषय में दिशा निर्देश देने चाहिए।
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
