14 July 2025 08:54 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पुलिस कांस्टेबल्स को प्रोत्साहन देने हेतु हर माह बीकानेर एसपी द्वारा दिए जाने वाला "कांस्टेबल ऑफ मंथ" सम्मान में इस बार गंगाशहर थाने में तैनात कांस्टेबल मुखराम जाखड़ 1149 सहित श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र व ट्रैफिक थाने के कांस्टेबल सुरेंद्र को प्रदान किया गया है। तीनों को यह सम्मान जुलाई माह के लिए प्रदान किया गया है। सोमवार को एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने तीनों को प्रशंसा पत्र के रूप में यह सम्मान प्रदान किया।

बता दें कि गंगाशहर थाने में तैनात कांस्टेबल मुखराम जाखड़ लंबे समय से बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। नयाशहर व गंगाशहर थाने सहित मुखराम ने आईजी ओमप्रकाश पासवान की विशेष टीम में भी बेहतरीन कार्य किया है।
जुलाई माह का कांस्टेबल ऑफ मंथ सम्मान उन्हें विष्णु सियाग हत्याकांड के तीन आरोपियों को पकड़ने की उपलब्धि स्वरूप प्रदान किया गया है। बता दें कुछ दिनों पहले गंगाशहर थाना क्षेत्र में विष्णु सियाग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कांस्टेबल मुखराम ने हत्याकांड में फरार चल रहे रामचंद्र जाट, मनीष जाट व बाबूलाल जाट की तलाशी करने व गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाई। विष्णु हत्याकांड गंभीर मामला है। इसके पीछे मौत के ब्याज का खेल छिपा है। मामले को तीन आरोपियों को पकड़ने में निभाई भूमिका की वजह से मुखराम को कांस्टेबल ऑफ मंथ चुना गया।
वहीं कांस्टेबल नरेंद्र व कांस्टेबल सुरेंद्र को भी पुलिस सेवा में समर्पण की वजह से यह सम्मान मिला है।

RELATED ARTICLES
 
           
 
          