09 May 2020 12:07 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजकीय ईसीबी कॉलेज के कर्मचारियों का पिछले साढ़े तीन माह का वेतन बकाया पड़ा है। कोरोना महामारी की इस विकट घड़ी में यह बकाया वेतन कर्मचारियों की बड़ी समस्या बन गया है। जानकारी के अनुसार 418 कर्मचारियों का करीब सात करोड़ रुपए वेतन का वेतन यह कॉलेज दे नहीं पाया है। मामले में रेक्टा ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग को पत्र लिखकर वेतन रिलीज करवाने सहित इस समस्या का स्थाई समाधान करने की अपील की है। बता दें कि इस कॉलेज में 101 स्थायी शिक्षक व 350 अशैक्षणिक कर्मचारी हैं। कॉलेज द्वारा वेतन न देने से 418 कर्मचारियों के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। एक तरफ कोरोना महामारी का भय और दूसरी तरफ साढ़े तीन माह से वेतन न मिलना अब विकट समस्या का रूप ले चुका है।
RELATED ARTICLES
16 July 2025 12:25 AM
