16 March 2020 10:52 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर कोर्ट में दो नये जज आ रहे हैं। जिला केडर के ये अधिकारी रजिस्ट्रार जनरल के आदेश व उच्च न्यायालय की अनुशंसा की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं। दोनों ही जज जिला केडर के हैं। बीकानेर की फैमिली कोर्ट नंबर दो के पद राजेंद्र कुमार शर्मा -3 को लगाया जा रहा है। ये प्रतापगढ़ में जिला व सत्र न्यायाधीश थे। वहीं प्रतापगढ़ की फैमिली कोर्ट में पदस्थापित आशा कुमारी को बीकानेर की फैमिली कोर्ट नंबर -3 में पदस्थापित किया गया है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          