21 May 2021 06:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पानी के बिल जमा करवाने में बड़ी राहत दी है। अब अप्रेल और मई माह के बिल जुलाई अगस्त तक जमा करवाए जा सकेंगे। वहीं फिलहाल जलदाय विभाग के कार्मिकों को पेयजल मीटर रीडिंग के लिए भी नहीं जाना पड़ेगा। यह आदेश घरेलू व औद्योगिक दोनों कनेक्शनों के लिए दिया गया है। इसके अतिरिक्त तीन माह बिजली का बिल जमा ना करवाने पर कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। ऐसे में अप्रेल, मई व जून के बिलों का भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आदेश जारी किया है। बता दें कि बीकानेर सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में घरेलू पेयजल कनेक्शनों की मीटर रीडिंग होती ही नहीं है। बिल हमेशा से एवरेज ही बनते आ रहे हैं। वहीं घरेलू कनेक्शन काटने के मामले भी नहीं आते। ऐसे में केवल पैनल्टी का फायदा ही उपभोक्ताओं को होगा।
ऐसे में छोटे छोटे बिलों के भुगतान को स्थगित करने से आमजन को कोई खास राहत नहीं मिलेगी। कोरोना व लॉक डाउन की वजह से फोटोग्राफर, मिस्त्री, मजदूर, नाई, धोबी, कलाकार सहित बहुत सारे ऐसे वर्ग हैं, जिनके पास महीने के राशन के लिए भी पैसे नहीं हैं। ऐसे में बिजली बिलों, बैंक लोन व प्राइवेट फाइनेंस की किश्तों में कुछ माह की राहत देने की जरूरत है। प्रदेश सरकार बिजली बिलों में तो आगामी दो माह की राहत दे ही सकती है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
15 August 2021 01:51 AM
