17 April 2024 10:53 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 19 अप्रेल की सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब बस काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इस बीच लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए नरसिंगदास जीवणी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट भी शत प्रतिशत मतदान अभियान से जुड़ा है। ट्रस्ट द्वारा बनाए गए पोस्टर का आज प्रमोशन किया गया। अध्यक्ष शंकर सेवग ने बताया कि मिस मूमल 2024 पारुल विजय व मिस मूमल 2023 गरिमा विजय ने पोस्टर का विमोचन कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की। इस अवसर पर पारुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव मतदान दिवस लोकतंत्र का महापर्व है। हमारा एक मत हमारे अच्छे भविष्य का निर्माण करता है अतः हम सभी को मतदान करना चाहिए। अध्यक्ष सेवग ने बताया कि ट्रस्ट के दो सदस्य लगातार घर घर जाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान चंद्रकला, सपना शर्मा, पूनम शर्मा, पूजा शर्मा, ऋतुध्वज शर्मा, शंकर सेवग, तरुण भोजक, राहुल शर्मा, मनीष भोजक व सरला शर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
31 July 2020 04:11 PM
