05 March 2025 11:06 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर एसपी की जिला स्पेशल टीम यानी डीएसटी ने सट्टा करवा रहे क्रिकेट बुकी पकड़े हैं। कार्रवाई बीछवाल थाना क्षेत्र की इंद्रा कॉलोनी में की गई। यहां एक मकान में क्रिकेट बुक चल रही थी। एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में डीएसटी की टीम जब मौके पर पहुंची तो आरोपी दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच में सट्टा करवा रहे थे। मौके से रोशनी घर चौराहा निवासी 30 वर्षीय नाशिर पुत्र मोहम्मद राशिद सैयद व 32 वर्षीय आमिर पुत्र शौकीन सैयद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 लैपट, 6 मोबाइल व लाखों का हिसाब किताब बरामद किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने लक्की घड़सीसर नाम के बुकी से लाइन ले रखी थी। कार्रवाई करने वाली डीएसटी की टीम में एएसआई रामकरण सिंह, एएसआई दीपक यादव, हैड कांस्टेबल कानदान, महावीर सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र, सुखविंदर, सूर्या कुमार, राजेंद्र आदि शामिल थे। एएसआई रामकरण सिंह की विशेष भूमिका बताई जा रही है।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				04 January 2022 01:06 PM
          
 
          