13 November 2020 01:46 PM

-रोशन बाफना
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अधीक्षक को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। डॉक्टर मोहम्मद सलीम का छुट्टी पर जाना परमेंद्र सिरोही की लॉटरी खोलने वाला साबित हुआ। उन्हें सरकार ने पीबीएम का नया अधीक्षक बना दिया है। सिरोही को अधीक्षक बनाए जाने के साथ ही नयी चर्चा चल पड़ी है। दरअसल, सिरोही ने बैक पेन की वजह से इन दिनों छुट्टी ले रखी थी। लेकिन छुट्टी के दौरान वे अपने निजी अस्पताल में मरीज देख रहे थे। सूत्रों का दावा है कि वे अपनी अस्पताल में सुबह-शाम मरीज देख रहे थे, लेकिन पीबीएम की ड्यूटी करने में बैक पेन आड़े आ गया। सिरोही को पोस्ट कोविड सेंटर का इंचार्ज भी बनाया हुआ है।
लेकिन उन्होंने कई दिनों से पोस्ट कोविड में कदम तक नहीं रखा। ऐसे में सरकार के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ कोरोना के बाद आई कमजोरी की वजह से छुट्टी पर गये मोहम्मद सलीम को अधीक्षक के दायित्व से पूरी छुट्टी दे दी गई, दूसरी तरफ कोविड काल में बैक पेन की आड़ में अस्पताल की ड्यूटी से मुक्ति पाकर अपने निजी अस्पताल में मरीज देखने वाले सिरोही को अधीक्षक बना दिया गया। सवाल यह भी है कि जो स्वयं अपनी ड्यूटी ना निभाए व अन्य डॉक्टर उनसे कैसे ड्यूटी के प्रति समर्पण रखने को प्रेरित होंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान मोहम्मद सलीम छुट्टी पर थे। मुख्यमंत्री के पूछने पर छुट्टी की पुष्टि की गई और उसके बाद छुट्टी लेकर निजी अस्पताल संभालने वाले सिरोही को अधीक्षक बना दिया गया।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
17 August 2021 09:57 PM
