19 May 2021 03:02 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नहरबंदी के बीच बीकानेर में जल संकट खड़ा हो गया है। हालात यह है कि आमजन को सौ-सौ मीटर की दूरी तय कर एक एक बाल्टी पानी घर ले जाना पड़ रहा है। फड़बाजार के पठान मोहल्ले में भी आज ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। कमोबेश, ऐसे ही दृश्य शहर के अधिकतर मोहल्लों में देखने को मिल रहे हैं। नहरबंदी के दौरान एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आना था, लेकिन बीकानेर नगरीय क्षेत्र के कई मोहल्लों में तो 10-15 दिनों से पानी आया ही नहीं। सिस्टम की नाकामी व कुछ नाकारापन ने जनता को जल के लिए संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया है।
कोरोना काल में जिनके लिए सामान्य घर खर्च चलाना मुश्किल है उन घरों को भी पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। कहीं संकरी गलियों में टैंकर आने की जगह नहीं है, तो हर बाल्टी पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। शहरभर में धड़ल्ले से गैर कानूनी तरीके से मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है, ऐसे में नियमों की पालना करने वाले घरों को पानी मिल नहीं पा रहा। कहीं कम प्रेशर की वजह से पानी पहुंच ही नहीं रहा।
इन सब समस्याओं के बीच सिस्टम नाकारा बना हुआ है। हालात यह है कि पाइप लाइन व प्रेशर से जुड़ी शिकायतों का अधिकतर तो समाधान ही नहीं होता। दबाव में आकर सुनवाई होती भी है तो खानापूर्ति के लिए।विभाग अपने कर्मचारियों का उपयोग भी पूरी तरीके नहीं कर रहा है।
ऐसे में नहरबंदी के समय जल के उच्च प्रबंधन की उम्मीद ही बेमानी है। सिस्टम की नाकामी की तस्वीर हमने कैमरे में कैद की है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
29 January 2022 11:14 AM
