14 May 2020 08:47 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फास्टफूड, सब्जी आदि के ठेले लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर के लिए भारत सरकार ने पांच हजार करोड़ के बजट की घोषणा की है। मोदी की आत्म निर्भर भारत योजना के तहत यह स्कीम जारी की जानी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि एक माह के अंदर इस योजना की घोषणा की जाएगी। दावा है कि इस योजना से पचास लाख वेंडर्स लाभान्वित होंगे। वहीं वेंडर को दस हजार की सहायता दी जानी है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          