25 March 2020 02:18 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। इक्कीस दिन के लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं बंद नहीं की गई है। बल्कि इसका समय निर्धारित कर दिया गया है। कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक इन सेवा की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है। इसके तहत जल, विद्युत आपूर्ति, सफाई, फायर ब्रिगेड, फोगिंग सेवाएं, चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा, पेट्रोल पंप, एलपीजी, मेडिकल एवं मेडिकल उपकरण, किराणा एवं खाद्य सामग्री, दूध व डेयरी स्टोर व वितरण केन्द्र, बैंक, एटीएम, दूरसंचार एवं इंटरनेट, खाद्य सामग्री प्रसंस्करण इकाई, आटा चक्की, सब्जी की दुकानें एवं वाहन, फल व सब्जी मंडी एवं अन्य आवश्यक सेवाएं चालू रहेगी। लेकिन लॉक डाउन के दौरान दुकानों पर भीड़ ना हो, लोग पंक्ति बनाकर खड़े रहें तथा एक से दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम एक मीटर की दूरु रहे। इसकी निगरानी के लिए पुलिस थानों को भी आदेश भेजा जा चुका है। अगर दुकानों पर भीड़ पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई संभव है। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ अपील करता है कि लॉक डाउन की पालना करें तथा दुकानों पर भीड़ करने से बचते हुए खरीददारी के दौरान अन्य ग्राहकों से दूरी बनाएं रखें। इसके अलावा मास्क पहनकर ही खरीददारी करने जाएं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के बाद आमजन को यह डर सता रहा था कि सब सेवाएं समाप्त हो जाएंगी, नतीजतन दुकानों में भीड़ हो गई। ज्ञात रहे कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बाधित नहीं की जाएगी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          