02 August 2021 09:55 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार की सुबह सुबह एसीबी ने रिश्वतखोर सरपंच व उसके भाई को रंगे हाथों दबोच लिया है। मामला श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के चक 2 डीओ (बी) में चल रहे सड़क निर्माण से जुड़ा है। 1 एम एल सरपंच 35 वर्षीय सतपाल पुत्र बनवारी लाल मेघवाल व उसके भाई 46 वर्षीय रामप्रताप पुत्र बनवारी लाल मेघवाल द्वारा आठ मुरब्बों में हो रहे सड़क निर्माण में नियोजित नरेगा श्रमिकों से आधी मजदूरी वसूली जा रही थी। सरपंच ने आधी मजदूरी ना देने पर सड़क निर्माण का कार्य रोकने की धमकी दे रखी थी। 10 जुलाई को वार्ड नंबर पांच की पंच सुमन के पति अनिल कुमार विश्नोई ने एसीबी को शिकायत दी थी। इस पर डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने जाल बिछाना शुरू किया। 16 जुलाई को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी सरपंच 28 नरेगा श्रमिकों की आधी मजदूरी बतौर रिश्वत मांगते हुए पाया गया। 1 अगस्त को 28 में से 21 श्रमिकों ने सरपंच को ट्रैप करवाने के लिए बैंक खाते में प्राप्त मजदूरी की आधी राशि यानी 720 रूपए प्रति श्रमिक के हिसाब से 15120 रूपए सहपरिवादी के मार्फत परिवादी को दे दिए। आज सुबह सात बजे परिवादी व सह परिवादी के हाथों सह आरोपी रामप्रताप ने अपने सरपंच भाई के लिए रिश्वत राशि ली। इसी दौरान एसीबी डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया मय टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी सरपंच को भी तलब कर लिया गया है।
बता दें कि एसीबी पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशन में डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया मय टीम ने इस ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। उप अधीक्षक पुलिस भूपेंद्र सोनी, पुलिस निरीक्षक विजेंद्र सिला सहित ब्यूरो स्टाफ कार्रवाई में शामिल थे।


RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
28 August 2023 01:01 PM
