05 August 2022 06:37 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। भारतीय कलाओं के संरक्षण व प्रोत्साहन की दृष्टि से बाफना स्कूल ने जिला स्तरीय इंटर स्कूल क्लासिक नृत्य(डांस) प्रतियोगिता का आयोजन किया। 4 व 5 अगस्त को गंगाशहर स्थित बाफना स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल की 59 नृत्य प्रतिभाओं ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता तीन वर्गों व दो चरणों में आयोजित हुई। प्रथम वर्ग में कक्षा 7 व 8, द्वितीय वर्ग में 9 व 10 तथा तृतीय वर्ग में 11 व 12 के छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।


वहीं 4 अगस्त को प्रथम चरण व 5 अगस्त को फाइनल राउंड हुआ। स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य हमारे देश की धरोहर है।इससे जुड़ी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता रखी गई थी। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभाओं ने कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम, कुचिपुड़ी व तांडव नृत्य विधा पर एकल प्रस्तुतियां दी।

वोहरा के अनुसार हर एक वर्ग के एक विजेता को 5100 रूपए नकद पुरस्कार दिया गया। प्रथम वर्ग में सोफिया स्कूल की दिविजा पारीक, दूसरे वर्ग में भाविका सिरोहिया तथा तीसरे वर्ग में बाफना स्कूल की गौरी पंचारिया विजेता रहीं। निर्णायक की भूमिका राजभारती शर्मा, मीनाक्षी शंकर तथा निहारिका पारीक ने निभाई। डॉ वोहरा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने निर्णायकों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
