03 March 2021 11:54 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिर्च फैक्ट्री में आज आग लग गई। सुबह 6 बजे आग लगने की सूचना पर बीछवाल चौकी पुलिस व दमकल आदि मौके पर पहुंचे। करीब चार दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार प्रिंस इंडस्ट्रीज नाम की मिर्च फैक्ट्री में आग लगी थी। आग संभवतया शॉर्ट सर्किट से लगी। फैक्ट्री मालिक के अनुसार फैक्ट्री में सौ बोरी साबुत मिर्च व कुछ पीसी हुई मिर्च थी, सारी मिर्च जलकर राख हो गई। आग बुझाने वालों की आंखों में मिर्ची भी गई बताते हैं। हालांकि किसी भी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई। गनीमत रही कि आग सुबह सुबह तब लगी जब फैक्ट्री में कोई था ही नहीं। उल्लेखनीय है कि बीछवाल क्षेत्र में कुछ समय पूर्व भी एक फर्म में आग लगी थी, उसका भी समय अल सुबह ही था। ऐसे में अल सुबह आग लगना भी एक रहस्य है।
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
