01 January 2022 01:50 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हाल ही में बीकानेर पुलिस द्वारा दबोचे गए हार्डकोर अपराधी भानीनाथ उर्फ भानीड़ा से पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीएसटी व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त पूछताछ में पिस्टल, साढ़े चार लाख के अपोलो टायर व लूटी हुई पिकअप गाड़ी का खुलासा हुआ। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने आरोपी से पिस्टल बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं टायर व गाड़ी की वारदात राजलदेसर थाने के अधिकार क्षेत्र में है, जिसकी राजलदेसर पुलिस द्वारा बरामदगी कर कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक डीएसटी व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी से और भी गंभीर वारदातें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि श्रीडूंगरगढ़ मूल का भानीड़ा हार्डकोर क्रिमिनल है। उस पर अब 41 मुकदमें पहले से दर्ज थे, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 42वां मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। बीकानेर पुलिस ने उस पर पांच हजार रूपए व चुरू पुलिस ने दो हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। एक माह पूर्व आरोपी ने श्रीडूंगरगढ़ में एक गवाह कौन धमकाया था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां से चला गया। 20 मिनट बाद वापिस मौके पर आकर पुलिस से धक्का मुक्की की। इसी दौरान कांस्टेबल तेजाराम का हाथ तोड़कर फरार हो गया। तब से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी। दो दिन पूर्व डीएसटी व बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने उसे घड़साना से दबोचा था।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
19 September 2020 12:48 PM
