22 March 2020 12:28 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संकट से मुक्ति के लिए लागू जनता कर्फ्यू के पालन में कुछ लोगों को जैसे मौत आ रही है। ये लोग खुद के साथ दूसरों के जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं। बीकानेर पुलिस आज सुबह से ही गश्त कर रही है ताकि कोरोना नियंत्रण में कोई बाधा न पहुंचे। जस्सूसर गेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीओ की गाड़ी से उतरे पुलिस कर्मियों ने पहले दो युवकों से पूछताछ की तो जवाब मिला कि मंदिर जा रहे हैं। इसके बाद क्या था, फूट गया पुलिस का गुस्सा, और दे दी गालियां बिना मास्क वाले गैर जिम्मेदार युवकों को। इसी दौरान और भी युवकों को रोका और डंडा उठाते हुए फटकार लगाई गई। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
31 October 2022 11:13 PM
