19 February 2023 10:16 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ऐसा नहीं है कि सरहदों पर सैनिक ही जान की बाजी लगाते हैं। हमारी पुलिस भी जरूरत पड़ने पर जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटती। बीती रात जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के हैड कांस्टेबल ने भी जान की बाजी लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया। सूत्रों के मुताबिक बीती रात कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर में गैस रिसाव की वजह से आग लग गई। आग उस वक्त लगी जब सारा कार्यक्रम निपटाकर पुजारी आदि भोजन कर रहे थे। सूचना पर जाब्ता पहुंचा। उधर गश्त पर निकले रोहिताश भारी भी मौके पर पहुंचे। पता चला कि दो भरे हुए सिलेंडर आग वाले स्थान पर पड़े हैं। वे कभी भी ब्लास्ट हो सकते हैं। इस पर रोहिताश ने हिम्मत दिखाई। बोरियां गीली कर पहले स्वयं की सुरक्षा की। फिर सरिये के कुंडी बनाकर सिलेंडर बाहर की ओर खींचें। इस तरह दोनों सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
उल्लेखनीय है कि रोहिताश पहले भी पुलिस की छवि चमकाने वाले कार्य कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
25 March 2020 10:21 PM
