11 April 2020 12:16 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में चार कोरोना पॉजिटिव और आ गये हैं। वहीं 44 नेगेटिव भी आए हैं। अब आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है। चारों नये पॉजिटिव कोतवाली थाना क्षेत्र की मृतका के परिवार से हैं। इनमें से तीन उसके पोते-पोतियां हैं व एक बहु है। तीनों बच्चों की उम्र चार-पांच साल बताई जा रही है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          