08 June 2020 03:46 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजगढ़ के राजेंद्र गढ़वाल हत्याकांड मामले में एसओजी ने एक और आरोपी को दबोच लिया है। प्रदीप शर्मा नाम के इस आरोपी को हरियाणा के लुहारू से गिरफ्तार किया गया। चुरू के राजगढ़ थाने में इससे पूछताछ जारी है। मामले में इससे पहले संदीप उर्फ पतंगा और अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। संदीप फिलहाल जेसी काट रहा है वहीं अनिल पुलिस रिमांड पर ही है। ज्ञात रहे कि विष्णुदत्त आत्महत्या प्रकरण से ठीक पहले ही यह हत्याकांड हुआ था।
RELATED ARTICLES
27 March 2020 02:03 PM
