05 October 2020 03:51 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम से बहुत बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मामला ट्रोमा सेंटर की छत्त का है। सूत्रों के मुताबिक यहां की छत्त पर दारू पार्टी चलती है। इतना ही नहीं यहां ईंटों से चूल्हा भी बनाया हुआ है, जिस पर कुछ पकाया गया है। सूत्रों का कहना है कि दारू के साथ मीट का मेल होता है। ऐसे में यहां मीट भी पकाया जा सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं है। लेकिन दारू की पार्टी के सबूत मिले हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ का कैमरा जब ट्रोमा की छत्त पर पहुंचा तो चौंकाने वाला दृश्य मिला। यहां अलग अलग ब्रांड की दारू की बोतलें मिली। वहीं सिगरेट के पैकेट भी मिले। इसके अतिरिक्त डिस्पोज़ल सहित ईंट का चूल्हा भी दिखा।
सूत्रों का कहना है कि इस छत्त पर आम आदमी जाने लगे तो गार्ड रोक देते हैं, फिर दारू पार्टी करने कौन जाता है। अनुमान है कि पीबीएम के कर्मचारी ही यह काम करते होंगे। हालांकि किस विभाग के कौनसे कर्मचारी यह काम यहां कर रहे हैं, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पीबीएम में इस तरह का कार्य शर्मनाक है। सूत्रों का तो ये तक कहना है कि कुछ बाहरी तत्व पीबीएम में अड्डेबाजी करते हैं। पीबीएम प्रशासन को चाहिए वह इस मामले की जांच करें, ताकि दोषियों के चेहरे सामने आ सकें। तो वहीं दारू पार्टी के समय चूल्हे पर क्या पकाया जाता है यह साफ हो सके। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
 
           
 
          