11 January 2024 12:26 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। असामाजिक तत्वों द्वारा गुरुद्वारे के ग्रंची की मोटरसाइकिल जलाने का मामला सामने आया है। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र के बांद्रा बास स्थित गुरूद्वारे के आगे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंगाली मंदिर के पीछे स्थित गुरुद्वारे के ग्रंची अजीत सिंह की मोटरसाइकिल गुरुद्वारे के आगे ही खड़ी रहती है।
अभी कुछ देर पहले अज्ञात ने मोटरसाइकिल जला डाली। ख़बर लिखने तक आसपास के लोग कोटगेट थाने जा रहे थे। मोटरसाइकिल किसने जलाई, यह अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि ग्रंची अजीत सिंह श्रीगंगानगर के रहने वाले हैं। वर्तमान में वें गुरुद्वारे की सेवा पूजा का कार्य देख रहे हैं।

RELATED ARTICLES
30 December 2020 01:49 PM
