12 February 2023 11:20 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देर रात राजस्थान में तबादलों की झड़ी लग गई है। सरकार ने एक साथ 155 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। तबादला सूची में बीकानेर का भी नंबर लगा है। चेतन चौहान को एडीएम सिटी बीकानेर लगाया गया है। राजेंद्र कुमार को उपायुक्त नगर निगम, संजीव वर्मा को लूणकरणसर एसडीएम, कल्पित शिवराज को नोखा एसडीएम, हरिसिंह मीणा को बीकानेर भू प्रबंधन अधिकारी व बिन्दु खत्री को रजिस्ट्रार राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय लगाया गया है। तबादलों की बाढ़ में लगभग सभी जिले आए हैं। देखें सूचियां




RELATED ARTICLES
        				20 May 2020 01:53 PM
          
 
          