13 December 2020 12:32 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ये वीडियो देखकर हर उस भारतीय के दिल को चोट पहुंचेगी जो गाय में तैंतीस करोड़ देवी देवताओं का वास मानकर उसे पूजता है। जो गाय को माता मानकर उसे पूजता है। ये दृश्य गाय किसी अरब देश का नहीं बल्कि हमारे बीकानेर का है, जो भारत का ही एक जिला है। 
बीती रात पीबीएम के जनाना अस्पताल के बाहर की सड़क पर यह सड़ांध मारती गंदगी पसरी पड़ी थी। इसी गंदगी को गौवंश खा रहा था। इस गंदगी में डिस्पोजल से लेकर हर वो चीज़ थी जो गौवंश के स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही, बल्कि हमारी मान्यताओं पर चोट करती है। ऐसा हाल पीबीएम के अंदर व बाहर करीब करीब हर रोज रहता है।
ऐसा नहीं है कि यह कचरा फेंकने वाले किसी दूसरे देश से आए हों। गौवंश की इस दुर्दशा के जिम्मेदार वें लोग भी हैं जो गाय में भगवान का वास मानते हैं। तो वहीं नगर निगम व गाय पर राजनीति करने वाले नेता भी बराबर के जिम्मेदार है। नेता इस दुर्दशा पर भी कभी कोई संज्ञान नहीं लेते। वहीं निगम महापौर व आयुक्त से लेकर सफाईकर्मियों तक सभी अपने कर्त्तव्य भूले हुए हैं। हालांकि अपने अधिकार सभी को याद रहते हैं। अब देखना यह है कि इस शर्मसार करने वाली समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए निगम व पीबीएम प्रशासन क्या कदम उठाता है।
हालांकि पीबीएम प्रशासन अस्पताल के अंदर की गंदगी पर भी कुछ नहीं कर रहा तो बाहर की जिम्मेदारी उठाने की बात ही बेमानी लगती है। बता दें कि हमारा संविधान भी पशुओं के प्रति संवेदनशील है, ऐसे में गाय जैसे उपयोगी पशु को हमारी नासमझी की वजह से गंदगी खानी पड़े तो यह अत्याचार है! देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
 
           
 
          