20 November 2023 03:47 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में बीकानेर पहुंचने वाले हैं। बीजेपी से मिली सूचना के अनुसार मोदी पांच बजे नाल एयरपोर्ट उतरेंगे। यहां से वें सीधे रोड़ शो के प्रस्थान बिन्दु जूनागढ़ पहुंचेंगे। जूनागढ़ से उनका रोड़ शो शुरू होगा, जो सार्दुल सिंह सर्किल, रतनबिहारी जी पार्क, मुख्य डाकघर, चौखुंटी पुलिया, जस्सूसर गेट व एम एम ग्राउंड होते हुए गोकुल सर्किल पहुंचेगा। गोकुल सर्किल पर रोड़ शो के समापन के साथ ही मोदी नाल एयरपोर्ट निकल जाएंगे। जहां वें बीकानेर से विदाई लेंगे।
RELATED ARTICLES
04 August 2022 10:29 AM
