04 February 2021 10:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के पश्चात नवीन वेतन फिक्सेशन करवाने के नाम पर घूस लेते दो कर्मचारी एसीबी श्रीगंगानगर के हत्थे चढ़ गए। मामला घड़साना के जल संसाधन उपखंड से जुड़ा है। इसी विभाग में बैलदार के पद पर कार्यरत हेमराज जाट के नाम सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू हो गई। इसके बाद वेतन फिक्सेशन करवाने व फिक्सेशन उपरांत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार व कार्यालय अधिशाषी अधिकारी के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा रिश्वत ली गई।

पहले जितेंद्र कुमार ने 2500 रूपए रिश्वत ली। बाद में 2017 से देय एरियर का बिल बनाकर सहायक अभियंता के हस्ताक्षर करवाने की एवज में 1500 रूपए की मांग की गई। इसकी शिकायत बैलदार के पुत्र कैलाश ने एसीबी में की। जिस पर डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। सत्यापन के समय जितेंद्र कुमार ने पंद्रह सौ रूपए की राशि विनोद सिंह को दिलवाई। दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि कार्रवाई डीआईजी विष्णुकांत व एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में की गई।

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
03 November 2023 06:03 PM
