15 December 2021 12:08 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पहली बार आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन विधायक सिद्धि कुमारी, कलेक्टर नमित मेहता व डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह शेखावत ने किया। जिला बॉस्केटबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि पोस्टर विमोचन अलग अलग समय में विधायक निवास, कलेक्टर ऑफिस व डीआईजी ऑफिस में जाकर करवाया गया। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने विदायक सिद्धि कुमारी, कलेक्टर नमित मेहता व डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह को प्रतियोगिता में पधारने का आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर संघ सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह राजवी, अनिल तंवर, शिव कुमार तिवारी, मनोज तिवारी व दलपत सिंह उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 71 वीं राज्य स्तरीय जूनियर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक बीकानेर के सार्दुल क्लब बॉस्केटबॉल खेल मैदान में चलेगी। यह पहला अवसर है जब राज्य स्तरीय बॉस्केटबॉल मुकाबला बीकानेर में होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में बालक व बालिकाएं भाग ले सकेंगे। शेखावत ने बताया कि त्रि-दिवसीय आयोजन की तैयारियां चरम पर है। सभी साथी दिन-रात अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। बड़ा आयोजन है, ऐसे सफलता के लिए पूरी शक्ति झोंकी जा रही है।



RELATED ARTICLES
 
           
 
          