18 June 2020 01:02 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मिराज गुटखा डिस्ट्रीब्यूशन की एक बड़ी मछली पर जीएसटी ने बड़े स्तर पर सर्वे की कार्रवाई की है। अजमेर के केटी एंटरप्राइजेज पर सर्वे की इस कार्रवाई में 30-35 जीपें भरकर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी आए। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी एडीजी राजेंद्र कुमार के सुपरविजन में यह कार्रवाई हुई है। हालांकि इसे छापा भी बताया जा रहा है, वहीं कुछ सूत्र इसे सर्वे ही बता रहे हैं। जयपुर के विभागीय सूत्रों के मुताबिक विभाग ने राजस्थान के हर जिले की बड़ी मछलियों पर नज़र रखी हुई है। बताया जा रहा है कि बड़ी कंपनियों के गुटखा ड्रिस्ट्रीब्यूशन काम देख रही बड़ी मछलियां जल्द ही धरी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अजमेर के बाद उदयपुर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, अलवर, कोटा सहित कई जिलों की बड़ी मछलियों पर विभाग को शक है। हालांकि बीकानेर, अजमेर आदि कुछ जिलों में लॉक डाउन के दौरान भी स्टॉक को लेकर सर्वे हुआ था।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          