09 April 2022 11:00 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सवा चार बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे दोपहर तीन बजे जयपुर से राजकीय विमान से बीकानेर के लिए रवाना होंगे। शाम साढ़े चार बजे रविन्द्र रंगमंच में होने वाले एनएसयूआई के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।
रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे। 10 अप्रेल सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने का कार्यक्रम तय है। हालांकि स्थापना दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति व जनसुनवाई शुरू होने के समय के बीच काफी समय खाली भी रहेगा। माना जा रहा है कि इस समय का उपयोग किसी विशेष प्रयोजन हेतु किया जा सकता है।
-यूआईटी चेयरमैन के दावेदार कर रहे प्लानिंग: बीकानेर यूआईटी चेयरमैन के नाम पर अब तक मुहर नहीं लग पाई है। सूत्रों के मुताबिक यूआईटी चेयरमैन की सीट के दावेदार योजना बना रहे हैं। स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद ये दावेदार अपने वर्चस्व का नमूना दिखाने का प्रयास करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम जयपुर वापसी के साथ ही यूआईटी चेयरमैन के नाम की घोषणा कर देंगे।
-मंत्री कल्ला रहेंगे साथ, प्रशासन व पुलिस हाई अलर्ट मोड पर: पुलिस व प्रशासन सीएम के दौरे की तैयारियों में एक धार जुटे हैं। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी सहित एडीएम, एसडीएम, सीओ आदि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बेहद गंभीर दिख रहे हैं।
वहीं मंत्री डॉ बीडी कल्ला सीएम के विमान में उनके साथ ही बीकानेर पहुंचेंगे।
-बीकानेर से जाएंगे श्रीबालाजी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 अप्रेल सुबह सवा 11 बजे श्रीबालाजी, नागौर के लिए रवाना होंगे। यहां वे श्रीबालाजी सेवा धाम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
01 September 2020 10:49 PM
