26 May 2020 08:59 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में दो नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये दोनों केस कोतवाली थाना क्षेत्र के रांगड़ी चौक के समीप मुकीम बोथरा मोहल्ले से है। यहां की एक महिला व उसका बेटा पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों सुनारों की गुवाड़ वाले चैनल से ही संक्रमित हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          