06 July 2021 12:08 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट थानाधिकारी ने अवैध देशी कट्टे सहित एक युवक को दबोचा है। आरोपी युवक की पहचान सरदारशहर के पांचेरा, भालेरी निवासी 22 वर्षीय राकेश पुत्र लालचंद सारण के रूप में हुई है। 
थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि यादव कॉम्प्लेक्स के पास एक संदिग्ध युवक है, जिसके पास हथियार है। सूचना पर मय टीम मौके पर पहुंचे। जहां राव तुलाराम स्कूल के पास खड़ा शख्स पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। युवक की तलाशी ली तो उसके पास अवैध देशी कट्टा मिला। देशी कट्टे से संबंधित कोई परमिशन नहीं थी। आरोपी ने कहा कि लाइसेंस उसके पास नहीं है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सरदारशहर से आकर यहां क्या कर रहा था। देशी कट्टा कहां से व किस उद्देश्य से लाया, इन सब बिंदुओं की जांच की जा रही है। 
उल्लेखनीय है कि एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशन व सीओ सुभाष शर्मा के डायरेक्ट सुपरविजन में मनोज माचरा द्वारा की गई इस कार्रवाई में एचसी महावीर प्रताप सिंह 46, एचसी ओमप्रकाश 39 व कांस्टेबल महेंद्र 995 का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          