29 March 2020 11:51 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। दूसरे राज्य के मजदूरों को रोड़वेज के माध्यम से उनके राज्य में पहुंचाने की वायरल ख़बरों ने शनिवार शाम को बीकानेर की सड़कों को भर दिया। मेडिकल चौराहा व सांगलपुरा पर बड़ी संख्या में मजदूर बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही सीओ सदर पवन भदौरिया मौके पर पहुंचे। पूछने पर पता चला कि इन मजदूरों को सोशल मीडिया से ऐसी सूचना मिली थी कि उनके लिए बसें चालू हो गई है। इस सूचना पर ये सभी नापासर, नोखा, बीछवाल आदि क्षेत्रों से बाहर निकल आए। भदौरिया ने उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल को सूचित किया, जिस पर रिया मौके पर पहुंची। सोशल मीडिया की अफवाहों से बड़ी समस्या हो सकती थी। लेकिन भदौरिया व केजरीवाल ने अच्छी कार्रवाई करते हुए सभी की स्क्रीनिंग करवाई। इसके बाद राज्य के अंदर के कुछ लोगों को भेजने का प्रबंध करवाया। इनमें से पचास मजदूर यूपी के अलीगढ़ व उसके आस पास के क्षेत्र के हैं, जिन्हें बीछवाल स्थित रैन रैन बसेरे में शिफ्ट करवाया गया। उल्लेखनीय है कि भदौरिया व केजरीवाल ने यह पूरी कार्रवाई अपनी देखरेख में करवाते हुए मज़दूरों की व्यवस्था की। उल्लेखनीय है सोशल मीडिया पर फैली अफवाह की वजह से ये हालात पैदा हुए। 'ख़बरमंडी' न्यूज़ अपील करता है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं ना ही सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज का यकीन करें।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
14 February 2023 10:07 PM
