05 June 2021 10:47 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। देशी पिस्टल, देशी कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक पांचू पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शुक्रवार शाम डीएसटी की सूचना पर पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जे डी मगरा निवासी 25 वर्षीय सुनील विश्नोई पुत्र रामेश्वरलाल को दबोचते हुए एक देशी पिस्टल बरामद की। वहीं जे डी मगरा निवासी 20 वर्षीय सुनील विश्नोई पुत्र शिवलाल से एक देशी कट्टा व एक राउंड जब्त किया। 
पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि एक आरोपी को जेडी मगरा कोलायत रोड़ के पास रोही से दबोचा गया, वहीं दूसरे को स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पहले के आपराधिक रिकॉर्ड भी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र शिवलाल के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 आईपीसी के तहत पहले से एक मुकदमा दर्ज है। वहीं सुनील पुत्र रामेश्वरलाल के खिलाफ चोरी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। एनडीपीएस का मुकदमा विजयनगर थाने में दर्ज है। 
उल्लेखनीय है कि आईजी बीकानेर प्रफुल्ल कुमार द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन व सीओ नोखा नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में डीएसटी व थाना टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। कार्रवाई करने वाली विकास विश्नोई मय टीम में एएसआई रामस्वरूप, एफसी दुलाराम, एफसी गोपाल व सुरेश, कानदान, वासुदेव आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				05 October 2022 12:42 AM
 
           
 
          