30 October 2021 11:33 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। घर में घुसकर नग्न वीडियो बनाकर पैसे लूटने की वारदात सामने आई है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद का है। परिवादी पूनमराम पुरोहित ने पुलिस को बताया है कि घटना 27 अक्टूबर रात साढ़े दस बजे की है। वह दुकान बंद कर घर आया। पीछे से तीन नकाबपोश भी घर में घुस आए। तीनों ने उसे बंधक बनाकर उसके खाते से फोन पे के माध्यम से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद बदमाशों उसका नग्न वीडियो भी बना लिया। जाते जाते नकदी, जवाहरात, तीन एटीएम व पुराना मोबाइल भी ले गए।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 382, 386, 342 व 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को दी गई है।
वेदपाल ने बताया कि पास की दुकान में सीसीटीवी लगा है। हम फुटेज देखने गए थे मगर दुकान बंद थी। दुकान मालिक पीबीएम में भर्ती है। मामले की जांच शुरू की गई है।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          