25 May 2021 01:57 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 40 वर्षीय व्यक्ति पिछले 26 घंटे से लापता है। बारह गुवाड़ के मूंधड़ा भवन के समीप रहने वाला देवेंद्र सेवग पुत्र चंद्र कुमार सेवग 24 मई को सुबह 11 बजे घर से निकला था। घरवालों ने सोचा वह दुकान गया है, लेकिन रात साढ़े आठ बजे तक नहीं लौटा तो चिंता सताने लगी। नयाशहर पुलिस को सूचना दी तो कंट्रोल रूम को सूचना प्रेषित कर दी गई। हालांकि उसे ढूंढ़ने के विशेष प्रयास नहीं किए गए। गुमशुदा के चाचा भगवान दास के अनुसार आज 24 घंटे पूर्ण होने पर गुमशुदगी दर्ज की गई। परिजन सीसीटीवी फुटेज देखने कल्ला पेट्रोल पंप भी गए। 
बताया जा रहा है कि लापता देवेंद्र रानी बाज़ार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करता है। अब जानकारी मिली है कि वह पिछले चार पांच दिनों से स्टोर पहुंच ही नहीं रहा था, जबकि घर से निकल रहा था। वह घर से पैदल ही निकला था। पिछले दो माह से मोबाइल भी रख नहीं रहा था। 
लापता का कद करीब 5 फीट है। देवेंद्र के लापता होने से परिजन भी परेशान है। उसके दो बच्चे भी हैं। हम अपील करते हैं कि अगर आपको देवेंद्र कहीं दिखे तो पुलिस अथवा परिजनों को सूचित करें। परिजनों को आप 7737786170 अथवा 9314973771 पर सूचना दें। आपकी मदद से एक परिवार की खुशियां लौट सकती है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          