17 February 2021 04:40 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर निवासी द्वारा रथखाना स्थित मकान में फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि 40 वर्षीय मुकेश रांकावत पुत्र मांगीलाल रथखाना स्थित अपने मकान में अकेला रहता था। बुधवार दोपहर उसके फांसी पर लटके होने की सूचना मिली। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के अनुसार वह अकेला ही रथखाना के मकान में रहता था। वहीं परिवार गंगाशहर के इंद्रा चौक के पास स्थित मकान में रहता है। मृतक का करीब दस साल पहले तलाक हो चुका था।
एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता जयपुर थे, वे शाम तक पहुंचेंगे। गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES
14 February 2021 10:46 PM
