25 October 2025 11:56 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सड़कों पर तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना व लापरवाही से वाहन चलाना अब फैशन बन चुका है। इस वजह से हर दिन अनेक सड़क हादसे हो रहे हैं। अनेक लोगों की जान भी जा रही है।
गंगाशहर की नोखा रोड़ पर भी देर रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने भयंकर तांडव मचाया। घटना नोखा रोड़ बाफना स्कूल से कुछ दूरी पर स्थित करणी माता मंदिर के आगे की है। सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर मोनिका चौधरी के अनुसार स्विफ्ट कार बेहद तेज गति से आई थी। अनियंत्रित व तेज गति कार ने हाइवे पर किनारे खड़ी 3-4 मोटरसाइकिलों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना खतरनाक था कि 2-3 मोटरसाइकिलें तो कार के नीचे ही आ गई। कार चालक फरार हो गया। कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा। हादसे का वीडियो देखकर ही पता चला जाएगा कि मोटरसाइकिलों पर चालक बैठे होते तो आज कितनी मौतें हो जाती। कार चालक की तलाश की जा रही है।
बता दें कि गंगाशहर से गुजरती इस नोखा रोड़ जैन स्कूल से लेकर माणक गेस्ट हाउस तक कई एक्सीडेंट पॉइंट्स हैं। जिनमें शिव वैली मोड़, जैन कॉलेज चौराहा, बाफना स्कूल पॉइंट, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड व माणक गेस्ट चौराहा दुर्घटना संभावित पॉइंट्स है।
ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल आप सभी से अपील करता है कि वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें। गति धीमी रखें, ध्यान वाहन चलाने पर रखें तथा शराब पीकर या नशा करके वाहन ना चलाएं। सड़क पर आप द्वारा की गई लापरवाही किसी का घर उजाड़ सकती है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
28 November 2022 08:34 PM
