04 November 2025 02:54 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राठौड़ ट्रेवल्स की बस में दो दिन पकड़े गए हथियारों से जुड़ी एक और कार्रवाई बीकानेर पुलिस ने की है। प्रशिक्षु आईपीएस सीओ सदर अनुष्का कालिया के सुपरविजन में डीएसटी व नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम ने तीन हथियार तस्करों को धर दबोचा है। तस्करों से 4 अवैध पिस्टल व 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
आरोपियों की पहचान रोहिणा, फलौदी निवासी मोमराज, फलौदी निवासी रेवंतराम व गिराजसर, बज्जू निवासी मोनाराम उर्फ मोहनराम के रूप में हुई है।
बता दें कि दो दिन पहले राठौड़ ट्रेवल्स की बस से बीछवाल पुलिस ने चार पिस्टल व 33 जिंदा कारतूस पकड़े थे। यह बस इंदौर से बीकानेर चलती है। तब नोखा में पुलिस को देखकर तस्कर बस से फरार हो गए थे। ये हथियार बस की सीटों के नीचे मिले।
अब उसी कार्रवाई में पुलिस ने पीछा करते हुए एएसआई दीपक यादव की अपडेट पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आईपीएस अनुष्का के अनुसार बज्जू निवासी मोनाराम उर्फ मोहनराम का सीधा कनेक्शन राठौड़ ट्रेवल्स में मिले हथियारों से निकला है। वहीं फलौदी निवासी दोनों तस्करों का कनेक्शन मोनाराम से बताया जा रहा है।
बता दें कि पूरी गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। स्पष्ट यह भी नहीं हुआ है कि राठौड़ की बस में हथियार लाने वाले तस्कर यही थे या कोई और थे। वहीं फलौदी वाले तस्कर मोनाराम से हथियार लेने आए थे या मोनाराम इनसे हथियार लेकर किसी और को सप्लाई करने वाला था।
पुलिस के अनुसार फलौदी निवासी मोमराज के खिलाफ पहले से 6 मुकदमें हैं, इनमें से पांच मुकदमें हथियार तस्करी के हैं। अन्य का भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
उल्लेखनीय है कि आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस हथियार तस्करी के खिलाफ काम कर रही है। बता दें कि अनुष्का कालिया के सुपरविजन में पुलिस ने बड़ा नेटवर्क क्रेक किया है।
RELATED ARTICLES
