25 March 2021 08:39 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 26 मार्च, शुक्रवार को शहर में साढ़े छः घंटे की बिजली कटौती रहेगी। कटौती विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु की जा रही है। दो पारियों में होने वाली इस कटौती से शहर का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा।
पहली पारी में सुबह सात बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस तीन घंटे की कटौती का असर समता नगर, करनी नगर सेक्टर A,B,D, G. H, करनी सिंह स्टेडिययम, कृषि मण्डी, रोड़वेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ पैलेस व सेक्टर सी(समता नगर) में होगा।
वहीं दूसरी पारी के तहत सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक बिजली काटी जाएगी। इस साढ़े तीन घंटे की कटौती का असर रायसर गाँव, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुंआं, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दोपीर, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेली वाड़ा, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी बसन्त कुंज व तुलसी विहार कॉलोनी में होगा।
ऐसे में शुक्रवार का आधा दिन बिजली कटौती की वजह से प्रभावित होने वाला है। ऐसे में मोबाइल-लैपटॉप चार्जिंग, कपड़े प्रेस आदि आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लेने चाहिए।

RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				16 July 2020 03:36 PM
 
           
 
          