09 April 2021 12:26 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात सैरूणा में हुई युवक की नृशंस हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले को लेकर पुलिस ने 6 बदमाशों को दबोच लिया है। एसपी प्रीति चंद्रा ने बताया कि सभी आरोपी एटीएम लूट के इरादे से यहां आए थे। इस बीच गौरीशंकर से उनकी बहस हो गई। बदमाशों ने धारदार हथियारों से गौरीशंकर की नृशंस हत्या कर दी। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के अनुसार 6 में से दो बदमाश जिले के ही हैं। वहीं अन्य चार में दिल्ली व अन्य स्थानों से आए बदमाश शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीती रात सैरूणा से एक किलोमीटर श्रीडूंगरगढ़ की तरफ व हाइवे से करीब पचास मीटर अंदर अज्ञात युवक लहुलुहान हालत में मिला था। सूचना पर सैरूणा पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की सांसे चल रही थी। उसे 108 से पीबीएम ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पास कोई आईडी नहीं थी। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो जारी किया तो बरजांगसर निवासी गौरीशंकर के रूप में मृतक की पहचान हुई। मृतक वर्तमान में जयपुर रोड़ बीकानेर स्थित वैष्णो धाम इलाके में रहता था।

RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
31 August 2020 04:50 PM
