03 December 2020 03:41 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी ने आज एक सफलता हासिल करते हुए 102 रन पूरे कर लिए हैं। टीम को मिली सूचना पर प्रभारी डीवाईएसपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में उनि जयकुमार, एएसआई पर्वत सिंह, कांस्टेबल धारा सिंह व डीआर पूनम की टीम ने आसूचना एकत्र करना शुरू किया। मुखबिर की सूचना की पुष्टि होने पर नयाशहर पुलिस को सूचना दी गई। नयाशहर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से डोडा पोस्त के तस्कर 52 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू पुत्र गुरुदेव सिंह धाणक को दबोच लिया। पंजाब के भटिंडा निवासी इस तस्कर से 18 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया।

आरोपी यह डोडा पोस्त जोधपुर से लाया था। बताया जा रहा है यह डोडा-पोस्त जिस तस्कर से लाया गया है, उसी मुख्य सप्लायर का छोटा भाई कुछ दिन पूर्व डीएसटी के हत्थे चढ़ा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी।बता दें कि एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के डायरेक्टर सुपरविजन में काम कर रही डीएसटी ने इस साल अब तक 102 कार्रवाई करते हुए 201 आरोपी दबोचे हैं।
RELATED ARTICLES
 
        				24 August 2021 11:21 PM
 
           
 
          