26 May 2020 11:33 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजगढ़ के दिवंगत थानाधिकारी के सम्मान में उनके बैच के पुलिसकर्मियों द्वारा लाखों की नकद राशि दी जाएगी। विष्णुदत्त 1997 के बैच से सब-इंस्पेक्टर बने थे। इस बैच से कुल 180 सब-इंस्पेक्टर बने। ये सभी सीआई व डीवाईएसपी पद पर प्रमोट हो चुके। हालांकि कुछ दिवंगत भी हुए हैं। इस बैच ने आपस में तय किया हुआ कि जब भी इनके बैच का कोई साथी चला जाएगा तो अन्य एक निश्चित राशि से दिवंगत साथी का सम्मान करेंगे। यह राशि दिवंगत साथी के परिवार को सुपुर्द की जाएगी। जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 6-7लाख रूपए इसके तहत प्राप्त हो चुके हैं। वहीं बैच के हर साथी ने राशि देने की बात कही है, जो न्यूनतम ग्यारह हजार रूपए है। वहीं अधिकतम अभी तक पच्चीस हज़ार रुपए बताई जा रही है। पुष्ट जानकारी के अनुसार इसके तहत बीस लाख रूपए तो तय है, वहीं ऊपर में यह राशि तीस से पचास लाख तक भी इकट्ठा हो सकती है। बता दें कि इस खूबसूरत विचार को रखने वाले इस बैच के कुछ साथी बीकानेर में भी हैं। जिनमें गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, महिला थाना एसएचओ मनोज माचरा, कंट्रोल रूम में तैनात सीआई ईश्वरप्रसाद शर्मा, नोखा के पूर्व थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा आदि शामिल है। उल्लेखनीय है यह अपने आप में एक खूबसूरत सोच है, जो इस बैच के सदस्य अपने साथियों के प्रति रख रहे हैं।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
08 April 2020 02:33 PM
