12 November 2023 09:35 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अपराध व अपराधियों के गढ़ में मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस एक के बाद एक कार्रवाई करके हड़कंप मचा रही है। नयाशहर से अलग होकर बने इस थाना क्षेत्र में सर्वाधिक अपराध माना जाता है। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी अतिआवश्यक थी। छोटी दिवाली पर भी मुक्ताप्रसाद पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
सूचना के अनुसार थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी मय टीम व डीएसटी ने मिलकर पांच जुआरी पकड़े हैं। आरोपी मुक्ताप्रसाद नगर के सामुदायिक भवन के पास खुल्लमखुल्ला ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर पांचों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से 16060 रूपए भी जब्त कर लिए।
आरोपियों की पहचान पाबूबारी के अंदर हाल रामपुरा बस्ती गली नंबर 24 निवासी 22 वर्षीय साहिल पुत्र मोहम्मद रफीक, रामपुरा बस्ती निवासी 27 वर्षीय सहबाज उल्ला पठान पुत्र आमिर उल्ला, मुक्ताप्रसाद सेक्टर नंबर 3 निवासी 30 वर्षीय आजाद सोनी पुत्र लीलूराम, मुक्ताप्रसाद, सेक्टर 3 निवासी 33 वर्षीय दीपक सोनी पुत्र लीलूराम, रामपुरा बस्ती, गली नंबर 18 निवासी 33 वर्षीय ललित कुमार रावत पुत्र कालूराम राजपूत के रूप में हुई है। बता दें कि एसपी तेजस्वनी गौतम ने अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रखा है। इसी के तहत एएसपी सिटी दीपक शर्मा व सीओ सिटी हिमांशु शर्मा के निर्देशन तथा थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली रोहिताश भारी मय टीम में कांस्टेबल सवाईसिंह, कांस्टेबल छगनलाल, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल संजय कुमार तथा डीएसटी एएसआई रामकरण सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल लखविंद्र सिंह व कांस्टेबल देवेंद्र शामिल थे।
RELATED ARTICLES
09 April 2021 11:01 AM
