29 November 2022 11:04 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात रतन बिहारी पार्क में हुए अग्नि कांड में एक युवक की मौत हो गई। वहीं करोड़ों के नुकसान की भी ख़बर है। दरअसल, रतन बिहारी के पीछे के हिस्से में लुधियाना के गरम कपड़ों का अस्थाई मार्केट लगा था। यहां अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में पूरा मार्केट आग की लपटों में आकर राख हो गया।
सूचना के साथ ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। दुकानदारों ने दमकलें आने तक माल बचाने के प्रयास भी किए, मगर कुछ नहीं बच पाया। अनुमान है कि आग पीछे की ओर लगी थी, जो फैलती हुई आगे तक आ पहुंची। मौके पर कलेक्टर, एसपी, एएसपी सहित सीओ सिटी व कोटगेट पुलिस पहुंची। देर रात 2-3 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस के अनुसार पीछे की दुकान में एक कंकाल मिला था। एएसपी सिटी अमित कुमार के अनुसार कंकाल रमजान का होने की आशंका है। रमजान पीछे की दुकान में था। घटना के बाद वह लापता है। ऐसे में कंकाल उसी का होने की आशंका है। हालांकि अभी भी पुष्टि के लिए डीएनए सहित अन्य जांचें करवाई जाएगी।
पहले होता था बड़ा मार्केट, इस बार लगी 40 दुकानें- कोरोना से पहले यह मार्केट आगे के हिस्से में लगता था। तब करीब सौ दुकानें लगती थी। बाद में दुकानें बांट दी गई। इस बार मार्केट लगने वाली जगह पार्किंग के लिए तय कर दी गई। ऐसे में आधी दुकानें बोथरा कॉम्प्लेक्स के पास चली गई। वहीं 40 दुकानें यहां लग गई। हालांकि यह 2 दुकानों पर एक दुकान लगती थी, ऐसे दुकानदारों की संख्या 20-22 ही थी। यहां रात को हर दुकान में कोई ना कोई रखवाली के लिए रहता है।
पटाखों से आग लगने की आशंका: चर्चा है कि पास के भवन से बारात निकली थी। दुकानदारों ने मार्केट का हवाला देते हुए पटाखे छोड़ने की मनाही भी की मगर बाराती नहीं मानें। पटाखों की चिंगारी ने मार्केट को चपेट में ले लिया।
प्रशासन कर रहा मदद पर विचार: एएसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन मदद पर विचार कर रहा है। कुछ ना कुछ आर्थिक मदद की जाएगी।
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
04 October 2023 08:15 AM
