15 June 2025 04:21 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में रविवार अल सुबह 1360 पुलिसकर्मियों ने 1426 स्थानों पर रेड की। एरिया डोमिनेशन के तहत हुए इस पुलिस एक्शन में दस हजार के ईनामी बदमाश सहित 422 अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। आईजी ओमप्रकाश पासवान के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू व हनुमानगढ़ एसपी के नेतृत्व में समस्त थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन व क्यूआरटी आदि टीमों ने यह रेड की।
अभियान के तहत स्थाई वारंटियों, उद्घोषित अपराधियों, मफरूर व गिरफ्तारी वारंटी मिलाकर 108 अपराधी पकड़े गए। वहीं झगड़ा व शराब पीकर लोक शांति भंग करने व वाहन चलाने वाले 232 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 12 लीटर अंग्रेजी शराब, 145.94 लीटर अवैध देशी शराब, 42 लीटर हथकड़ शराब व 17.25 लीटर अवैध बीयर पकड़ी गई। 16 अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 26 मुकदमें दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त 41.64 किलोग्राम डोडा, 9.86 ग्राम हेरोइन, 932 ग्राम अफीम व 250 ग्राम गांजा पकड़ा गया। इस संबंध में 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 मुकदमें दर्ज किए गए। आईजी के अनुसार अन्य एक्ट के तहत 24 मुकदमें दर्ज करते हुए 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 13126 रूपए की जुआ राशि, एक कापा व डेक स्पीकर भी जब्त किया गया। अलग अलग मामलों 20 वांछितों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं चुरू पुलिस के वांछित श्योपुरा, राजगढ़ निवासी सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया। सुनील पर चुरू एसपी ने दस हजार रुपए का ईनाम घोषित करा हुआ था।
RELATED ARTICLES
 
        				31 October 2025 05:01 PM
 
        				28 September 2021 12:01 AM
 
           
 
          