30 September 2021 04:40 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। छेड़छाड़ के आरोपियों से रिश्वत ले रही पीलीबंगा थाने की महिला एएसआई को एसीबी ने रंगे हाथों दबोच लिया है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुरा तहसील संगरिया निवासी 50 वर्षीय एएसआई इंद्रा पुत्री रामरख जाट पीलीबंगा थाने में तैनात है। इसी थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 340/21 में जांच कर रही एएसआई इंद्रा ने आरोपियों से एफ आर लगाने के बदले दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मामला छेड़छाड़ से जुड़ा है। 
इस पर आरोपियों ने एसीबी में परिवाद दिया। 29 सितंबर को एसीबी ने सत्यापन करवाया। सत्यापन के वक्त आरोपी एएसआई ने दस हजार की रिश्वत राशि मांगी। 30 सितंबर को रिश्वत का पैसा देना तय हुआ। आज जब परिवादी व सह परिवादी से महिला एएसआई ने दस हजार रूपए की रिश्वत ली तो एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। ख़बर लिखने तक एएसआई से पूछताछ चल रही थी।
उल्लेखनीय है कि एसपी एसीबी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में व उप अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया मय ब्यूरो टीम के सहयोग से उप अधीक्षक भूपेंद्र सोनी मय इंस्पेक्टर विजेंद्र सीला, एएसआई हंसराज शर्मा, कांस्टेबल संजीव कुमार, भवानी सिंह, आशीष कुमार, पूर्ण सिंह, प्रदीप कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता व गुरजीत कौर की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          