11 May 2020 11:40 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना की जंग जीतने में सबसे बड़ी बाधा बैंक बन सकती है। सरकार के साफ आदेश है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जाए। बावजूद इसके हर दिन बैंकों में भीड़ देखने को मिलती है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की तो दूर दूर तक पालना नहीं की जाती। आम दुकानदार तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं, लेकिन सरकार का ही उपक्रम ये बैंक हर दिन सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। नत्थूसर गेट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक के आगे यह भीड़ वीडियो में साफ देखी जा सकती है। अगर इस भीड़ में से कोई एक भी कोरोना संक्रमित हुआ तो वह बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित कर देगा। बता दें कि इन बैंकों में आने वाले ग्राहक किसी एक कॉलोनी के नहीं हो सकते, बल्कि बहुत सारी कॉलोनियों व मोहल्लों से होंगे। ऐसे में कोरोना के बड़े फैलाव को हर रोज बैंकों में आमंत्रण दिया जा रहा है। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
08 March 2021 11:47 PM
