16 April 2021 12:13 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 16 अप्रेल से नई गाइडलाइन के अनुसार शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश अब जिला कलेक्टर ने भी दे दिए हैं। इसके तहत बाजार, कॉम्प्लेक्स आदि शाम पांच बजे ही बंद करने होंगे, ताकि 6 बजे से कर्फ्यू की पालना करवाई जा सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस नई गाइडलाइन में आज कुछ छूटें और जोड़ दी है। गहलोत के अनुसार कर्फ्यू के दौरान पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है। ऐसे में कुछ राहत मिलेगी। गहलोत ने प्रदेशवासियों को मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार हर स्थिति का मुकाबला करने को तैयार है। प्रदेशवासी भी एक दूसरे के सहयोग की भावना रखें। गहलोत ने अपील की है कि सभी लोग मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों की पालना करें। बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर ना निकलें।

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
28 March 2020 02:59 PM
