03 August 2022 06:16 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। खतरनाक नशे की चपेट में आकर पंजाब बन चुके बीकानेर में नशे की तस्करी में पुलिस का बंदा ही शामिल पाया गया है। आज सुबह जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने तस्करी में लिप्त कांस्टेबल व एक हिस्ट्रीशीटर को एमडीएमए (एमडी) सहित धर दबोचा। आरोपियों की पहचान धोबी तलाई निवासी तनवीर उर्फ बाबू पठान पुत्र ताज मोहम्मद व जसरासर हाल पटेल नगर निवासी कांस्टेबल मनोज विश्नोई पुत्र शंकरलाल के रूप में हुई है। आरोपियों से 23 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है।
जेएनवीसी थाने के एच एम रोहिताश भारी ने बताया कि आज सुबह अशोक नगर की अस्सी फीट रोड़ पर इंचार्ज थानाधिकारी सुषमा शेखावत मय पुलिस टीम ने नाकाबंदी की थी। इसी दौरान बिना नंबरी क्रेटा कार को काबू किया। कार में दोनों आरोपी थे, उनके पास एमडीएमए मिला। कार्रवाई में एचसी धर्मेंद्र सिंह की विशेष भूमिका बताई जा रही है।
मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा को दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी कांस्टेबल आरएसी की तीसरी बटालियन का है। वर्तमान में वह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बीकानेर में तैनात है। वहीं आरोपी बाबू पठान व्यास कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हालांकि तस्करी के मामले में उसपर यह पहला मुकदमा बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने बड़ी मात्रा में एमडीएमए की तस्करी की है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर में पिछले कुछ समय से एमडीएमए (एमडी) नशे का प्रचलन बढ़ा है। नागौर से वाया नोखा बीकानेर पहुंचा यह फिल्मीस्तानी नशा मंहगा होने के साथ साथ बेहद ख़तरनाक है। पाउडर फॉर्म वाला यह नशा अधिकतर रजनीगंधा के साथ मिलाकर किया जा रहा है। इसे उपयोग में लेने के कुछ अलग तरीके भी सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक नयाशहर थाना क्षेत्र में यह नशा सर्वाधिक बिक रहा है। इसके अलावा सदर व जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी इसकी काफी खरीद फरोख्त हो रही है। सूत्रों के मुताबिक शहर की पान की दुकानों पर भी यह धड़ल्ले से बिक रहा है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
09 April 2021 08:32 PM
