05 November 2023 01:44 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीजेपी राजस्थान ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। पांचवीं सूची में पन्द्रह टिकटें फाइनल की गई है। इसमें से कोलायत की टिकट बदल दी गई है। कोलायत में बीजेपी का चेहरा अंशुमान सिंह भाटी होंगे। अंशुमान पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के पौत्र तथा पूनम कंवर के पुत्र हैं। इसके अतिरिक्त हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, किशन पोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा, आदर्श नगर से रवि नय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजखेरा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से डॉ के जी पालीवाल, पीपल्दा से प्रेम चंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल व बारां अटरू से राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक पूनम कंवर ने प्रदेश नेतृत्व को टिकट बदलने को लेकर लिखा था। बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य की प्रतिकूलता बताते हुए टिकट परिवर्तन की मांग की थी।

RELATED ARTICLES
18 February 2024 11:02 PM
